गणेश विसर्जन के लिए गए एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक नारियल को लाने के लिए गहरे पानी में चला गया जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। दरअसल सारंगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों पता चला कि नेगी तालाब में एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है युवक गणेश विसर्जन के लिए नेगी तालाब आया था, जहां गणेश विसर्जन के दौरान युवक नारियल को लाने के लिए गहरे पानी में चला गया और युवक की डूबने से मौत हो गई।इस मामले की जानकारी जैसे ही आस- पास के लोगों को लगी तो तालाब में भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद मछवारों ने मछली पकड़ने वाली जाली के माध्यम से डेड बॉडी को पानी से बाहर निकाला। बताया गया कि मृतक युवक प्रताप गंज निवासी है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नई दिल्ली।पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी शुरू हो गई है और बेहद आसानी से आप अपने घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकृत किसानों को पीएम
Chhattisgarh: Woman MLA attacked with knife, MLA injured… Accused arrested. राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव ज़िले से एक बड़ी खबर इस वक्त निकल कर आ रही है. कांग्रेस विधायक पर च
Serious problem – The village will be deserted due to the arbitrariness of the power plant: Pollution is such that even after getting treatment, there is no relief…. संजय सेन. खरोरा। रायखे