CG NEWS : अमोदी की सार्वजनिक शौचालय खंडहर में तब्दील….. लाखों रुपयों की सार्वजनिक शौचालय होने के बावजूद लोग खुले में शौच करने मजबूर…. साफ-सफाई पर पंचायत प्रतिनिधियों की सुध नहीं ….. । चमन बहार
कटगी। बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत अमोदी में करीब 3 लाख 50 हजार रुपए कि लगत से सार्वजनिक शौचालय बनाए गए हैं जिसका उद्घाटन पिछले साल अक्टूबर में गांधी जयंती के दिन हुआ था, वही यहां कई महीनों से ताला लगी थी, जिसके बाद खोला गया तो लोग शौचालय का उपयोग अच्छी तरह से कर रहे थे। लेकिन यहां साफ-सफाई नहीं होने के कारण यहां कि शौचालय पुरी गंदगी से पटी पड़ी हुई है, जिस पर पंचायत कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
साफ- सफाई नहीं होने से लोगों का उपयोग से बाहर है वहीं शासन की पैसे कि बर्बादी नजर आ रही कि इतने लाखों रुपयों में बनाई गई सार्वजनिक शौचालय केवल अब खंडहर बन के रह गई है यहां तक कि इस सार्वजनिक शौचालय बनने से पहले से ही विरोध किया जा रहा था।
इस शौचालय को बस स्टैंड के पास बनवाने के लिए लेकिन यहां के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा शौचालय का जगह स्थानांतरण कराया गया जिसके बाद इसे बनने में कई प्रकार कि भ्रष्टाचार भी कि गई है। इस शौचालय में ऐसे मटेरियल का उपयोग किया गया है कि बनाते समय इसके कालम की सरिया भी दिखाई दे रही थी । यानी कहा जाये तो गुणवत्ताहीन शौचालय बनाई गई है जिसके बाद यहां के सरपंच और पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा शौचालय कि साफ – सफाई पर किसी प्रकार कि कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । जिसके कारण लोग नदी किनारे खुले शौचालय में शौच करने मजबुर है।
लोगों का मानना है कि यहां पानी की टंकी लगी है लेकिन यहां पानी कि व्यवस्था नहीं है जिसके कारण से ही पुरी गंदगी हो रही है। इस पर पंचायत प्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है लोगों ने इस पर जिम्मेदार पर कार्यवाही और साफ – सफाई की मांग की है।