अमोदी : अमोदी के उचित मूल्य की दुकान पर ई पोस मशीन लगने से हितग्राही परेशान… ग्रामीणों ने सुनाई आपबीती….। चमन बहार
Amodi: Beneficiaries are upset due to the installation of E-Pos machine at Amodi’s fair price shop… Villagers narrated their grievances…. Chaman Bahar
अमोदी।
ग्राम पंचायत अमोदी के उचित मूल्य की दुकान मे ई पोस मशीन सर्वर के कारण नही चलने से हितग्राही परेशान है ग्राम पंचायत अमोदी के ग्रामीणों का कहना है कि हमारे ग्राम मे सबसे ज्यादा मजदूर है और मजदूरी करने प्रतिदिन निकल जाते है जो रोजी-रोटी चलते है जिस दिन चावल वितरण के लिए मुनादी तो करवा देते है उस दिन ई पोस मशीन सर्वर से चलता है जिस दिन नही चलता है उस दिन का मजदूरी राशि भी नही मिलता और ना ही चावल हम गरीब लोग को दोनो तरफ से छती पहुँचता है और मात्र गरीब को ही अंगूठा लगते है यदि शासन को हम जैसे गरीब मजदूर के लिए अंगूठा लगवाते है तो अच्छी बात है पर शासन ने शासकीय कर्मचारी के लिए हर ऑफिस मे अंगूठा लगाने का भी व्यवस्था होना चाहिए हम गरीब मजदूर काम करते करते अंगूठा ऊँगली घिस जाते है वहां पर हम लोग को चावल नही मिलता है।
वही आपको बता दें कि ई पोस मशीन का सर्वर कभी भी सही तरीका से नहीं चलता है जिसके कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। यहां एक महीने की बात नहीं है हर महीने यह समस्या से लोग रुबरु हो रहे हैं, सरकार को इस प्रकार की सर्वर को ठीक कराने की जरूरत है जिसके बाद ही ग्रामीण को योजन का सीधा लाभ मिल सकेगा।