CG : 4 और 5 अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल… कलेक्टर ने जारी किया आदेश… पढ़ें आदेश….। चमन बहार

All schools will remain closed on August 4-5, Collector issued order

गौरेला–पेंड्रा– मरवाही ।

छत्तीसगढ़ में बीते दिनों लगातार झमाझम बारिश हो रही है ऐसे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मौसम विभाग ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ज्यादा बारिश के कारण प्रशासन ने जिले में प्राइमरी से 12वीं तक की संचालित शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों में 4–5 अगस्त को अवकाश घोषित किया है बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश होने के कारण छत्तीसगढ़ के नदी नाले उफान पर है।

वनांचल के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की नदी नाले काफी वेग गति में बह रही है ऐसे में जिले के स्कूलों का संपर्क टूट गया है बच्चों को स्कूल जाने में असुविधा व खतरे का भय बना हुआ है जिला कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के सरकारी स्कूलों को आगामी 2 दिनों 4–5 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया है |

पढ़ें आदेश…

error: Content is protected !!