All schools will remain closed on August 4-5, Collector issued order
गौरेला–पेंड्रा– मरवाही ।
छत्तीसगढ़ में बीते दिनों लगातार झमाझम बारिश हो रही है ऐसे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मौसम विभाग ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ज्यादा बारिश के कारण प्रशासन ने जिले में प्राइमरी से 12वीं तक की संचालित शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों में 4–5 अगस्त को अवकाश घोषित किया है बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश होने के कारण छत्तीसगढ़ के नदी नाले उफान पर है।
वनांचल के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की नदी नाले काफी वेग गति में बह रही है ऐसे में जिले के स्कूलों का संपर्क टूट गया है बच्चों को स्कूल जाने में असुविधा व खतरे का भय बना हुआ है जिला कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के सरकारी स्कूलों को आगामी 2 दिनों 4–5 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया है |
CG-Terrific road accident: Car collided with, 2 people died on the spot… 2 injured बिलासपुर। मस्तुरी क्षेत्र के सरपंच,सरपंच प्रतिनिधि एवं पचपेड़ी थाने में तैनात प्रधान आरक्षक समेत 4 लोग गरियाबंद जिले
रायपुर । रायपुर जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन-2021 के तहत नगर पालिक निगम, बीरगांव के 40 वार्डाे के आम निर्वाचन एवं नगर पालिका परिषद् गोबरा-नवापारा के एक वार्ड क्रमांक 14 राधाकृष्ण वार्ड के उप निर्वाचन
बलौदाबाजार । अज्ञात व्यक्ति द्वारा हनुमान मंदिर पर जमकर तोड़फोड़ की गई मुर्ति को तो पूरा चकनाचूर ही कर दिया गया जिसके बाद मंदिर को भी तोड़ने का प्रयास किया गया है यह पूरा मामला बलौदाबाजार जिले के गिध