CG: रायपुर में घुमते दिखे एक्टर आशीष विद्यार्थी… रायपुर की दुकानों का स्वाद चखा…। चमन बहार
Actor Ashish Vidyarthi was seen roaming in Raipur… tasted the shops of Raipur..
रायपुर।
बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी रायपुर पहुंचे, रविवार को उन्होंने यहां रायपुर का स्वाद भी चखा। स्ट्रीट फूड से लेकर मशहूर रेस्टोरेंट्स में मिलने वाले व्यंजनों को चखते हुए आशीष विद्यार्थी ने फूड ब्लॉग वीडियो बनाए। इससे पहले शनिवार की रात नवा रायपुर में आशीष विद्यार्थी ने सेंध लेक के किनारे आमलेट खाया इसका भी फूड ब्लॉग वीडियो बनाया।
दिलचस्प अंदाज में बातें करते हुए एक्टर आशीष विद्यार्थी ने ठेले वाले के साथ खूब हंसी मजाक किया।रविवार की सुबह अपने कुछ स्थानीय फूड ब्लॉगर साथियों के साथ आशीष विद्यार्थी एमजी रोड के मार्केट का लुत्फ लेते दिखे। दुकानों और स्ट्रीट फूड का वीडियो बनाते रहे अपने गोप्रो कैमरे के साथ आशीष विद्यार्थी मंजू ममता रेस्टोरेंट भी पहुंचे और यहां छोले भटूरे रसमलाई का स्वाद चखा। आदि विद्यार्थियों फूड ब्लॉगिंग करने पहुंचे हुए थे।