एक्टर अक्षय कुमार कि मां का निधन…. कल 9 सितंबर को अक्षय का जन्मदिन से पहले ही छोड़कर चली गई उनकी मां अरुणा भाटिया…..

मुंबई। भारतीय सिनेमा जगत के एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया है, पिछले कुछ दिनों से एक्टर अक्षय कुमार की मां काफी दिनों से बीमार थी। जिसके बाद उन्हें 6 सितंबर को मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में दाखिल करा दिया गया था, उनकी मां की गंभीर हालत को देखते हुए एक्टर शूटिंग छोड़कर उनकी देखभाल के लिए मुंबई लौट आए थे।

बता दें कि अस्पताल में एक्टर अक्षय की मां अरुणा भाटिया आईसीयू में भर्ती थीं, वहीं, अब दो दिनों के बाद अरुणा भाटिया का निधन हो गया है।

मां के निधन की जानकारी खुद एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के ट्विटर के माध्यम से एक पोस्ट के जरिए दिया है।

अक्षय कुमार ने मां अरुणा भाटिया के निधन की जानकारी देते हुए लिखा, वह मेरी जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण थीं, वह मेरा सहारा थीं और आज मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं और अब वह पापा के पास पहुंच गई हैं, हमें आप सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत हैं क्योंकि अभी हमारा परिवार इस मुश्किल समय से जूझ रहा है, अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी एक्टर की मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

“” कल है अक्षय कुमार का बर्थडे “”

बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार का कल 9 सितंबर को जन्मदिन है, लेकिन जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ही उनकी मां उन्हें छोड़कर चली गई हैं, एक्टर पूरी तरह टुट गए है।

https://twitter.com/akshaykumar/status/1435451650408259592?s=19

error: Content is protected !!