छत्तीसगढ़:क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले 2 बसों पर हुई कार्यवाही 10 अन्य बसों पर नियम का पालन नहीं करने पर कार्यवाही की गई….

कवर्धा। जिले के बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव जैसे प्रमुख मार्गो में पब्लिक बसों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले बसों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर आज जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहन साहू के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग की टीम ने कवर्धा बिलासपुर मार्ग पर चलने वाली यात्री बसों का औचक जांच किया। जिला परिवहन अधिकारी श्री साहू ने बताया कि औचक जांच में शिकायत सही पाई गई। क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले 2 बसों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 11 हजार रूपए की चलान काटे गए। इसके अलावा 10 अन्य बसों पर नियम का पालन नहीं करने पर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि बसों के जांच के दौरान क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, डायवर, कंडेक्टर द्वारा निर्धारित वर्दी न पहनने, बसों में रिफलेक्टर न लगे होने जैसे अन्य कमिया पाई गई। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर आने वाले दिनों में भी अभियान के तहत कवर्धा से चलने वाली रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव व अन्य अचंलों में चलने वाली बसो की औचक जांच भी की जाएगी।

error: Content is protected !!