कहते हैं सफलता किसी की मोहताज नही होती।उसे हासिल करने के लिए अटूट समर्पण,दृढ लगन और कठिन मेहनत की आवश्यकता होती है। और ये भी हमने पढ़ा और सुना है कि “कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती” इस पंक्ति को पूरा कर दिखाया आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामपुर के स्टाफ आरएचओ गंगा साहू, भाष्कर वर्मा और सीएचओ नीलम पटेल ने। आज उनकी कार्यकुशलता की वजह से राष्ट्रीय स्तर की एक प्रतियोगिता जिसे NQAS (एन क्यूआस)कहा जाता है ,में भाग लेकर और सफल होने की जिद को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करके आखिकार सफलता हासिल कर ही लिए। इस सफलता की वजह से आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामपुर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल गया तथा शासन के द्वारा अनेक सुविधाएं और विशेष सहयोग प्रदान किया जाएगा ।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामपुर के स्टाफ ने इस सराहनीय सफलता का श्रेय विशेषरूप से डॉ रवि सेन,ऋषिकेश रात्रे सर,,डॉ वरुण साहू, डॉ शशि जायसवाल(NQAS नोडल ऑफिसर),राकेश कुमार प्रधान (BMO )डॉ अनुपमा तिवारी(DPM बलौदाबाजार), परस सर,दीपक सर,रीना मैडम,हर्षलता मैडम, रवि अजगल्ले सर(BMO),मनोज सर(BPM),हेमंत सिन्हा सर (BDM),गौतम साहू सर,बीरेंद्र यादव सर(लैब टेक्नोलॉजिस्ट कटगी),बोध राम साहू सर,कौशल वर्मा सर,अन्नपूर्णा साहू (स्टाफ नर्स), एच डी पटेल सर(सेक्टर सुपरवाइजर),जे उपाध्याय मैडम, बिमला मैडम ,सीमा मैडम,प्रिंशी मैडम,ऋषिकेश साहू(RHO) श्रीमती जोईस चौहान सरपंच, सूरज कैवर्त शिक्षक,आशा देवांगन ,लक्ष्मी प्रसाद चौहान शिक्षक ,गोपाल कैवर्त शिक्षक,अमित कैवर्त, जय प्रकाश कैवर्त, मेघनाथ देवांगन,कुमार रूपेश कैवर्त ,निरंजन कैवर्त ,मनीष कैवर्त, धर्मेंद्र कैवर्त, भरत साहू आदर्श युवा संगठन समूह रामपुर,सभी महिला स्वसहायता समूह ,समस्त ग्रामवासी,मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,शिक्षक स्टाफ प्राथमिक व पुर्व माध्यमिक रामपुर को दिया।
Kasdol: Negligence in pension case… DEO suspended… Jitendra Kumar Khunte was negligent in pension case… Read full news of suspension….. Chaman Bahar दिनेश देवांगन. बलौदाबाजार।
Breaking: India beat New Zealand by 90 runs… won the series 3-0… India reached the top ODI ranking… भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम म
Breaking: Politics heats up on ED’s raid… CM Bhupesh Baghel is discussing with journalists…. Watch live…. Chaman Bahar रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कांग्रेस नेताओं के ठिका