दुर्घटना: जान लेने वाली सड़क बनी बलौदाबाजार से गिधौरी मार्ग…. रुह कपा देने वाली सड़क एक्सीडेंट ….एक युवक की मौत…. मृत के परिजनों को मिली तत्काल 25000 रुपए सहायता….

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार से गिधौरी की सड़क जो की नेशनल रोड बन गई है इन सड़कों पर हर रोज हजारों गडि़या चलती है वही ज्यादा वाहन चलने से इस रोड में बनी ज़ेबरा क्रस पुरी तरह उखड़ गई है इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि इस रोड पर कितनी गाड़ियां चलती है वही रोड जान लेने में भी फेमस हो गई है, क्योंकि आए दिन किसी ना किसी परिवार की चिराग बुझा रहे हैं इस रोड काफी वाहन चलती है और काफी स्पीड से चलती है। जिससे आय दिन लोग एक्सीडेंट का शिकार हो रहे हैं।

आपको बता दें कि नेशनल रोड पर ब्रेकर बनाने की अनुमति नहीं है यह भी बड़ा कारण है की लोग ज्यादा स्पीड से वाहन चलाते हैं और पास बैठे गाय, कुत्ता, बिल्ली, जैसे कई प्रकार के जीव जानवर सड़क पर मरे पड़े रहते हैं।

कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम कटगी में आज सुबह मुख्य सड़क मार्ग में सड़क किनारे खड़े युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके कारण वह गिर गया लेकिन विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी । युवक का नाम श्यामसुंदर बताया जा रहा है जो कि ग्राम पवनी थाना बिलाईगढ़ का निवासी है ।

वह कटगी में किसी के छत की ढलाई के लिए मिक्सर मशीन चलाने आया था । कसडोल पुलिस मौके पर पहुच कर मृतक के लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कसडोल भेज गया । वही दोनों ट्रक को जब्ती कर लिया गया है व चालक को गिरफ्तार कर जांच कर रही है ।

शासन के नियमानुसार मृत व्यक्ति के परिजनों को कसडोल के अतिरिक्त तहसीलदार के द्वारा ₹25000 की सहायता की गई।

error: Content is protected !!