हादसा:60 यात्रियों से भरी बस 50 फिट नीचे खाई में गिरी….5 की मौत…25 यात्री घायल… सीएम शिवराज ने जताया दुख… मृतक के परिजनों को 4-4 लाख देने की घोषणा की….

भोपाल। इंदौर में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, 60 यात्रियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई, इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज ने दुख जताया है, हादसे को लेकर मुआवजे का ऐलान किया है, मृतक के परिवार को चार-चार लाख रुपए दिए जाएंगे।

सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर के सिमरोल के पास बस दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ।ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

सीएम शिवराज ने कहा कि जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. सभी घायलों का समुचित उपचार किया जा रहा है।

आपको बता दें कि इंदौर में 60 यात्रियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई, इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हुए हैं, बस इंदौर से खंडवा जा रही थी,इसी दौरान महू के सिमरोल थाना क्षेत्र में यात्री बस भैरव घाट पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने खाई में गिरी बस से यात्रिय़ों का रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है, सभी घायलों को आस-पास के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा जा रहा है, पूरा मामला सिमरोल थाना क्षेत्र का है।

error: Content is protected !!