हादसा : नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद लगा आग…. जिंदा जल गया ड्राइवर….
बिलासपुर। बिलासपुर नेशनल हाइवे में भीषण सड़क हादसा हुआ है । जोरदार टक्कर के बाद चार ट्रकों में आग लग गई । वहीं एक ट्रक ड्राइवर आग की चपेट में आ गया । जलकर उसकी मौत हो गई ।
प्राप्त ओजानकारी के अनुसार भोजपुरी टोल प्लाजा पर शनिवार की रात करीब 10:45 बजे दर्जनों ट्रक सड़क किनारे खड़े थे । इसी दौरान ट्रेलर सीजी 10 एजी 7157 के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सकड़ किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी । दरअसल जब गाडियों की टक्कर हुई तब जिस गाड़ी ने पीछे से ठोकर मारी थी उसका रेडिएटर फट गया और उसमे से तेल का रिसाव होने लगा । इसी तेल में आग अलग गई ,जिससे यह हादसा हो गया।
वही जिस ट्रक को ठोकर मारी गई थी , उसमे बलून और मेडिकल समेत कई तरह का सामान भरा हुआ था । जिसने तुरंत आग पकड़ ली । उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से हादसे की जानकारी ली । वहीं , आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
एक ड्राइवर की मौत…
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस बल हाइवे पर तैनात हो गई, एक ट्रक चालक की इस आगजनी में झुलसने से मौत हो गई, यह घटना हिर्री थाना क्षेत्र के भोजपुरी टोल नाके को पार करते ही पंजाबी ढाबा के ठीक सामने की है।