CG ट्रांसफर ब्रेकिंग : शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में तबादले… शिक्षकों से लेकर BEO, व्याख्याता, प्रधान पाठक तक शामिल… देखें पूरी लिस्ट… । चमन बहार
रायपुर।
छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग में फिर एक बार बड़ी संख्या में शिक्षकों के साथ ही DEO और सैकड़ों BEO के तबादले किए गए हैं। विभाग द्वारा जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में सैकड़ों व्याख्याता और शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है। कई जिलों के DEO और 100 से ज्यादा BEO का ट्रांसफर किया गया है।