CG : जिपं सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी का सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर बनाये जाने पर दी गई भावभीनी विदाई….। चमन बहार

A heartfelt farewell given to Zip CEO Dr. Fariha Alam Siddiqui on being made Sarangarh-Bilaigarh Collector.

जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी का सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर के पद पर स्थानांतरण होने पर जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने शॉल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर विदाई दी। इस दौरान जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे।विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि स्थानांतरण होना प्रशासनिक प्रक्रिया है।

जिपं सीईओ के पद पर रहते हुए सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर पद पर पदस्थ होना खुशी की बात है। भले ही जिले में वह चार माह तक रही लेकिन जिला पंचायत सीईओ के पद पर उनका लंबा अनुभव रहा है। इन चार माह में उन्होंने बहुत मेहनत के साथ गोधन न्याय योजना, महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा), महात्मा गांधी नरेगा, एनआरएलएम सहित अन्य योजनाओं को बेहतर संचालन किया है।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए जिपं सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का ही ध्येय रहा है। जिला पंचायत के सभी शाखाओं के अधिकारी, कर्मचारियों को पूरा साथ मिला जिसके चलते ही बेहतर योजनाओं का क्रियान्वयन हो सका। इस मौके पर अपर कलेक्टर एस.पी.वैद्य, नवपदस्थ जिपं सीईओ डॉ ज्योति पटेल, पंचायत विभाग उपसंचालक अभिमन्यु साहू, समाज कल्याण विभाग उपसंचालक टीपी भावे, सहित जिला अधिकारी, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने भी संबोधित किया।

नवपदस्थ जिपं सीईओ का किया गया स्वागत नवपदस्थ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल का अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उन्होंने इस दौरान कहा कि सभी के सहयोग से जिला पंचायत की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जाएगा।

error: Content is protected !!