32 हाथियों का दल जशपुर जिले के बगीचा वन परिक्षेत्र में दिखे विचरण करते…किसानों में दहशत…

जशपुर । जशपुर जिले में कई बार पहले भी हाथियों का दल देखा गया है , इसी कड़ी में जिले के बगीचा वनपरिक्षेत्र के जंगलों में 32 हाथियों का दल कल रात से विचरण कर रहा है, इन हाथियों के दल में शावक भी शामिल है , अभी कुछ दिन पहले 32 हाथियों का दल सरगुजा जिले के बतौली रेंज में विचरण कर रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह 32 हाथियों का दल वहीं से जशपुर जिले के बगीचा रेंज के मैनी , सामरबार , पेटा , सोनपुर के जंगलों आ पहुंचा है , राहत भरी खबर ये है कि अभी तक हाथियों के दल ने किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन , हाथियों के दल का जंगलों में आने से किसानों की चिंता बढ़ गई है , किसानों के फसल पक कर तैयार हो गए है, ऐसे में किसानों का चिंता करना भी लाजमी है।

रेंजर अशोक सिंह ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि 32 हाथियों का दल सरगुजा के सीमावर्ती गांव में प्रवेश किया है , हमने वन अमला की टीम को मौके पर भेज दिया है और ग्रामीणों को समझाईस दी जा रही है , कि हाथियों के झुंड से दूर रहे , साथ ही हाथी गांव में न घुसे इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।

error: Content is protected !!