CG: रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी और कार के बीच टक्कर….कार बनी कबाड़… बाल-बाल बचे ठेकेदार……। चमन बहार
A collision between a goods train and a car on the railway track, the contractor narrowly escaped, the car became junk.
कोरबा।
कोरबा जिले बड़ी से खबर निकलकर आ रही है दीपिका क्षेत्र में गंगानगर के पास दीपका गेवरा रोड एनटीपीसी रेलवे ट्रैक पर मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय एक कार मालगाड़ी से टकरा गई। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए, वही उसमें सवार ठेकेदार बाल बाल बच गए। घटना बुधवार दोपहर में हुई है।
बताया गया है कि कोरबा के ठेकेदार सतीश जालान का कोयलांचल में ठेका कार्य चल रहा है। बुधवार को भी वहां कार से कार्यस्थल जा रहे थे। गंगानगर से गेवरा हेलीपैड की ओर जाते समय वे बिना फाटक के मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे। तब रेलवे ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी से कार टकरा गई। ठेकेदार सतीश जालान बाल-बाल बच गए, पर उन्हें घटना में चोट पहुंची है।