CG: शराब की एक बोतल ने बनाया बेटे को मां का हत्यारा… शराबी मां करती थी बहु को प्रताड़ित… विवश हो कर बेटे ने नशे में कर दिया हत्या…। चमन बहार

A bottle of liquor made the son a murderer of his mother…Drunk mother used to torture her daughter-in-law, the son was forced to murder her under the influence of alcohol.

तिल्दा।

तिल्दा समीपस्थ ग्राम पंचायत बिलादी में एक युवक ने अपनी शराबी मां को प्राण घातक वार करके हत्या कर दिया ग्रामीण के जानकारी के अनुसार मृतक दशरी यादव पति नंद कुमार यादव शराबी थी और गाय भैंस चराने का कार्य करती थी और प्रतिदिन अपने बहु से बहस करती थी जिससे उसका बेटा परेशान होकर अपनी मां को ही प्राण घातक वार करके हत्या कर दिया।

ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त में बताया की अगर गांव में शराब नहीं बिकता तो शायद एक बेटा अपने मां की हत्या नही कर्ता आसानी से पड़ोस में ही शराब मिल जाने के कारण उनका पूरा परिवार शराब के कारण बिगड़ गया मृतक महिला थी और आसानी से शराब मिल जाने के कारण शराब की आदि भी हो गई थी तिल्दा नेवरा टी आई मुकेश शर्मा ने बताया कि मृतक का नाम दशरीथ बाई पति नंद कुमार यादव उम्र 50 वर्ष वार्ड 3 ग्राम बिलड़ी की निवासी थी जिसकी हत्या उनके बेटे अनिल यादव पिता नंद कुमार यादव उम्र 27 वर्ष ने पारिवारिक विवाद के कारण की है।

गौरतलब जिस प्रकार एक बोलत शराब ने एक बेटे को मां की हत्यारा बना दिया ऐसे ही कितनी हत्या समाज में होता रहेगा जहा पूरे समाज में धीमी आंच में शराबबंदी का आवाज जहा पूरे समाज में उठ रहा है और ऐसी ही घटना समाज में घटित होती है तो यह शासन और प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े करती है

error: Content is protected !!