CG- बलौदाबाजार : 10 रुपए का लालच देकर 13 साल के बच्ची के साथ दरिंदगी…. लगातार तीन दिन तक करते रहे बलात्कार…. 76 साल के बूढा़ और 47 साल के आदमी ने दिया घटना को अंजाम…. अब सलाखों के पीछे…। चमन बहार

बलौदाबाजार।

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 13 साल की से एक वृद्ध और अधेड़ ने गैंगरेप किया। 76 साल का बूढ़ा 10 रुपए का लालच देकर बच्ची को अपने साथ ले गया और रेप किया। पास के दुकानदार को पता चला तो उसने भी बच्ची को शिकार बनाया। तीन दिनों तक दोनों दुष्कर्म करते रहे। तीसरे दिन पड़ोसी महिला ने देखा तो मामला खुला। इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली से करीब 5 किमी दूर एक गांव में रहने वाली 13 साल की बच्ची बेहद गरीब परिवार से है। वह परिजनों के साथ कचरा बीनने का काम करती है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को बच्ची को गांव के ही 76 साल के आरोपी कुंजराम वर्मा ने देखा तो उसे बुलाया। फिर 10 रुपए देने की बात कहकर अपने घर ले गया। उस समय घर के सभी लोग काम से बाहर गए हुए थे। वहां आरोपी ने बच्ची से दुष्कर्म किया। अगले दिन आरोपी ने फिर बच्ची को बुलाया और दुष्कर्म किया।

दूसरे दिन बच्ची को कुंजराम के घर से बाहर निकली तो पास के दुकानदार 47 साल के रमेश वर्मा ने देख लिया। संदेह होने पर उसने पूछताछ की और आरोप है कि उसने भी 10 रुपए देकर अगले दिन बच्ची से दुष्कर्म किया। उसके बाद रमेश के घर से बच्ची बाहर निकली तो पड़ोस में रहने वाली महिला को शक हो गया। उसने बच्ची से पूछताछ की और उसे लेकर परिजनों के पास पहुंची। इसके बाद दुष्कर्म का पता चला। फिर शनिवार रात करीब 2 बजे बच्ची को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे।

जिले में महिला संबंधी अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री यदुमणी सिदार के दिशा निर्देश में थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र 619/22 धारा 376 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

आरोपी – 1कुंज राम वर्मा पिता राम दयाल वर्मा उम्र 72 साल साकिन रवान थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार भाटापारा ।

आरोपी – 2. रमेश वर्मा पिता रवि शंकर वर्मा उम्र 47 वर्ष साकिन रवान थाना सिटी केातवाली बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार भाटापारा ।

विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीडिता बलौदाबाजार थाना कोतवाली अंतर्गत अपने माता पिता के साथ रहती है दिनांक 30.07.2022 को अपने मोहल्ले में खडी थी कि आरोपीगण कुंज राम वर्मा एवं रमेश वर्मा ने पीडिता बालिका को 10 रूपये का लालच देकर बुलाकर अपने घर में बारी-बारी से अनाचार किये इसके पूर्व भी आरोपीगण ऐसी घटना को अंजाम दे चुका है पीडिता नाबालिग का अस्पताल में उपचार चल रहा है पीडिता एवं उसकी मां एवं अन्य गवाहो ने घटना की पुष्टि करने पर दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

error: Content is protected !!