CG: भूपेश बघेल कैबिनेट की साल का आखिरी बैठक इस तारीख को लेंगे…. लिए जा सकते हैं बड़े बड़े फैसले…। चमन बहार
CG: Bhupesh Baghel will take the last cabinet meeting of the year on this date…. Big decisions can be taken…. Chaman Bahar
रायपुर।
भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक शुक्रवार को होगी, कैबिनेट में अहम फैसला हो सकता है. कई प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकती है. मुख्यमंत्री निवास में साल 2022 की आखिरी कैबिनेट बैठक सुबह 11 बजे से होंगी।
कई अहम एजेंडे पर चर्चा होगी. 30 दिसंबर को होने वाली इस बैठक में विभागीय प्रस्तावों के अलावा 2 जनवरी से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर भी चर्चा होगी. साल के इस आखिरी कैबिनेट से कर्मचारी वर्ग भी काफी उम्मीदें रख रहा है. खासकर संविदाकर्मियों को नियमितिकरण की इस बैठक से काफी आस होगी. मुख्यमंत्री निवास में होने वाली इस बैठक को लेकर चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन ने सभी विभागीय सचिव को पत्र भेजकर प्रस्ताव 29 तारीख तक प्रस्ताव मांगे हैं।