CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में पत्रकार की हत्या… सरपंच ने अपने साथियों के साथ पत्रकार की हत्या किया फिर बाईक को जमीन मे गाड़ दी…जाने पुरा मामला…। चमन बहार

CG Breaking: Journalist murdered in Chhattisgarh… Sarpanch along with his colleagues killed the journalist, then buried the bike in the ground… know the whole matter

कवर्धा।

पुलिस ने शनिवार को पत्रकार व आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या का खुलासा करते हुए ग्राम सरपंच समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान बोक्करखार ग्राम सरपंच अमित यादव, भाई सुखसागर यादव और अन्य नन्दलाल मेरावी और जगदीश धुर्वे के रूप में की है। इन्होने पत्रकार व आरटीआई कार्यकर्ता विवेक चौबे की ह्त्या कर दी थी जो पिछले महीने से लापता था। 

पुलिस ने बताया कि इस केस की छानबिन के दौरान टीम को विशेष मुखबीर से सूचना मिली कि धवईपानी से कुण्डपानी की ओर जाने वाले रास्ते पर फारेस्ट के पेट्रोलिंग कैम्प के अंदर जंगल पहाड़ी की तरफ जले हुए राख का ढेर है जिसमें हड्डियो के टुकड़े दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद को शव पंचनामा के बाद उपरांत हड्डियो के परीक्षण के लिए मेकाहारा रायपुर भेजा गया। इस बीच पुलिस को फिर से जानकारी मिली  कि गुमशुदा पत्रकार को बोक्करखार सरपंच  ने संभवतः हत्या कर जला दिया है जिसके बाद पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ की जहाँ आरोपियों ने अपना जुर्म कबुल कर लिया। 

आरोपी सरपंच ने पुलिस को बताया कि पत्रकार उससे मिलने ग्राम बोक्करखार आया था। जो शाम-रात तक साथ में रहे इस बीच रात में हुए आपसी बातचीत में दोनों के मध्य विवाद होने के बाद गुस्से में आकर पत्रकार को मुक्का  मारा जिससे वह अपने मोटर सायकल से गिर गया फिर  उठने का प्रयास किया तो पास रखे लाठी/गेड़ा  से उसके पैर व सिर में जोरदार प्रहार किया  और पास जाकर देखा तो उसकी सांस नहीं चल रही थी। आरोपी ने इससे घबराकर अपने भाई  एवं अपने गांव के अन्य नंदलाल मेरावी और जगदीश धुर्वे को बुलाकर पत्रकार के शव को ठिकाने  लगाने के लिए गांव से दूर जंगल की ओर ले जाकर पहाड़ी में उसके शव को पास पड़े लकड़ियो के मदद से जला दिया।

error: Content is protected !!