CG ब्रेकिंग : अवैध रूप से प्लांट मे जाकर रुपयों की मांग करने वाला आरोपी गिरफ्तार…तिल्दा नेवरा थाने में दर्ज कराई गई थी FIR…। चमन बहार
Accused who went to the plant illegally and demanded money arrested…FIR was lodged in Tilda Newra police station..
आरोपी दिलीप वर्मा द्वारा नाकोड़ा पाईप इम्पेक्स प्राईवेट लिमिटेड कंपनी ग्राम खम्हरिया से लगातार कर रहा था पैसों की मांग….थाना तिल्दा-नेवरा पुलिस की कार्यवाही…
तिल्दानेवरा।
अवैध रुप से पैसा उगाही के मामले मे एक व्यक्ति को तिल्दा नेवरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है दरअसल मामला यह है कि प्लांट मे जाकर डरा धमकाकर पैसे की मांग को लेकर यह मामला आगे बढ़ जिसके चलते तिल्दा थाने मे एफआईआर दर्ज की गई फिर आरोपी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है ।
नाकोड़ा पाईप इम्पेक्स प्रा.लि.में मानव संसाधन विभाग में पदस्थ मैनेजर के द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि छ.ग.मोल्डिंग इस्पात कर्मचारी यूनियन (इंटक) के कार्यकारी अध्यक्ष व श्रमिक प्रतिनिधि दिलीप कुमार वर्मा ग्राम खम्हरिया द्वारा दिनांक 06/12/22 को ठेकेदार काम बंद होने पर ठेकेदारी के अधीनस्थ 11 श्रमिक का काम बन्द हो जाने के संबंध में कंपनी के बाहर गेट के पास धरना प्रदर्शन किये तथा कंपनी के कर्मचारी सुरेन्द्र यादव के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाया तथा दिनांक 07/12/22 को कंपनी के यूनिट हेड के ऑफिस में आकर दिलीप वर्मा ने धरना प्रदर्शन नही करने के एवज में 40,000/-प्रतिमाह देने की लगातार कर रहा था मांग। यूनिट हेड के द्वारा मांग की रकम देने से इंकार करने पर पुनः धरना प्रदर्शन कर कंपनी में ताला लगाने की धमकी दिया।
प्रार्थी के लिखित आवेदन पर धारा:-
384 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपी दिलीप वर्मा के विरूद्ध अपराध कायमकर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।दौरान विवेचना के घटनास्थल निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया गया तथा प्रार्थी व साक्षियों के कथन उनके बताए अनुसार लेखबद्ध किया गयें।आरोपी दिलीप कुमार वर्मा की पतातलाश करने पर आज दिनांक 18/12/22 को मिलने पर हिरासत में लिया जाकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया।अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी दिलीप कुमार वर्मा को विधिवत गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर समय सदर में गिरफ्तार किया गया। अपराध धारा अजमानतीय होने व प्रकरण की विवेचना अपूर्ण होने से रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी….
दिलीप कुमार वर्मा पिता रिखीराम वर्मा उम्र 35 साल साकिन वार्ड क्र.06 आनंदपारा खम्हरिया,थाना तिल्दा नेवरा जिला- रायपुर