CG ब्रेकिंग : 20 दिसंबर को CM भूपेश बघेल सोनाखान मे आम लोगों से करेंगे भेंट-मुलाकात…। चमन बहार
On December 20, CM Bhupesh Baghel will meet the common people at Sonakhan.
बलौदाबाजार।
इन दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर विधानसभा मे भेंट -मुलाकात कार्यालय आयोजित करा रहे हैं विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहीद वीर नारायण सिंह की गांव सोनाखान मे लोगों से मुलाकात करेंगे और जमीन स्तर मे क्या विकास हो रही है इसका जायजा लेगे साथ ही गौठान का भी जायजा लेगे।
लोगों की समस्या से रुबरु होगे। वही स्कूल , कालेज जैसे कई घोषणा भी कर सकते हैं, क्षेत्र के लोगों की कुछ मांगों को भी पुरा कर सकते हैं।
प्रशासनिक आदेश….