मध्यप्रदेश: फ्री फायर कम्पनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज…..
भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑनलाइन गेम पर सरकार लगाम लगाने जा रही है, जिसको लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक बयान सामने आया है, उन्होनें बताया फ्री फायर जैसे ऑनलाइन गेम पर अब शिकंजा कसा जा रहा है, साथ ही इसकी कंपनी पर भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है, क्योंकि लगातार बच्चे ऑनलाइन गेम का शिकार हो रहे हैं, जिससे आत्मघाती कदम उठा रहे है, दरअसल पिछले दिनों छतरपुर से एक घटना सामने आई थी , जिसमें 13 साल के बच्चे ने गेम खेलते में 40 हजार गवा दिए थे और माता पिता की डर की वजह से आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद फ्री फायर कंपनी पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
राजधानी के मनोचिकित्सक डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी का कहना है कि इसकी बड़ी वजह माता-पिता की बच्चों के साथ संवाद न होना है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। बच्चे डर की वजह से इस तरह का आत्मघाती कदम उठाते हैं, अगर बच्चे घर में अपने माता पिता से आसानी से अपनी गलती बता पाएंगे तो संवाद अच्छा होगा । अभिभावक और बच्चों में जिससे उन्हें डर न लगे अपनी गलती बताने में तो इस तरह की घटनाएं सामने नहीं आएंगी।
आप को बता दें कि कोरोनाकाल में ऑनलाइन क्लासेस के चलते बच्चों को मोबाइल की लत गई है, जिससे मोबाइल में पढ़ाई से ज्यादा बच्चे ऑनलाइन गेम के खेल रहे हैं, साथ ही मोबाइल के ज्यादा उपयोग से बच्चों में चिढ़चिढ़ापन, भूख ना लगना, जिद करना जैसी बीमारियां भी देखी जा रही हैं, जिससे अब पैरेंट्स को इस ओर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, जिससे इस तरह की घटनाएं सामने नहीं आ सके।