CG ब्रेकिंग : कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में बड़ी कार्रवाई…. असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर गिरफ्तार… हादसे में पति-पत्नी की हुई थी मौत…। चमन बहार
Major action in flyover accident….Assistant Project Manager arrested…Husband wife had died…
दुर्ग।
कुम्हारी फ्लाईओवर निर्माण कंपनी के सहायक परियोजना प्रबंधक पीयूष पारही को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र का मामला है। दुर्ग से रायपुर निर्माणाधीन प्लाई ओवर ब्रिज में विवाह कार्यक्रम से लौट रहे देवांगन दंपति में पति पत्नि एवं बच्चे कि दुपहिया वाहन अधुरे छुटे हुये फलाई ओवर ब्रिज स्थल से गिर जाने से पति पत्नि की मौत हो जाने पर फलाई ओवर ब्रिज निर्माणकर्ताओ के विरूध गंभीर अपराध दर्ज कि गई।
कुम्हारी फलाई ओवर ब्रिज रोड निर्माण करने वाले रॉयल इन्फा कंस्टू लिमि० कंपनी के जिम्मेदार व्यक्तियों में एक व्यक्ति सिनियर इंजीनियर पीयूष पाढही का पता चलने पर आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। रॉयल इन्फा कंस्टू लिमि० कंपनी के निर्माणकर्ता फलाई ओवर ब्रिज कुम्हारी के जिम्मेदार अन्य शेष आरोपियो का पता तलाश संघनता से थाना कुम्हारी द्वारा किया जा रहा है।
कुम्हारी क्षेत्र के नेशनल हाईवे एनएच 53 में चल रहे फलाई ओवर ब्रिज के निर्माणाधीन दुर्ग से रायपुर मार्ग वाले रोड में देवांगन दंपति आजुराम देवांगन 47 साल एवं निर्मला देवांगन उम्र 45 साल एव 12 वर्षीय बच्ची के साथ ग्राम जजगिरी से विवाह कार्यक्रम से अपने निवास स्थान चंगोराभाठा रायपुर जाने के लिये निकले थे जो दुर्ग से रायपुर हाईवे क्रमांक 53 निर्माणाधीन फलाई ओवर ब्रिज स्टेशन चौक कुम्हारी के छुटे हुये ओवर ब्रिज के स्थल से मोपेड मो०सा० से देवांगन दंपति कि गिर जाने से गंभीर चोट आने से पति पत्नि की मृत्यु हो गई थी तथा उनकी 12 वर्षीय बच्ची की चोट लगने से ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिस पर टोकेन्द्र देवांगन निवासी गंडई द्वारा रिपोर्ट किये जाने से निर्माणाधीन फलाई ओवर ब्रिज के निर्माणकर्ता रॉयल इंफा कंस्टू लिमि० कलकत्ता कंपनी ठेकेदार के विरूध थाना कुम्हारी में अपराध क्रमांक 353 / 2022 धारा 337304 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ० अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग (शहर) संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रभात कुमार के मार्गदर्शन में थाना कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बघेल एवं सउनि अजय सिंह हम० पुलिस स्टाफ के सहयोग से प्रकरण की विवेचना कम में निर्माणाधीन फलाई ओवर ब्रिज के निर्माणकर्ता के जिम्मेदार व्यक्तियो में रॉयल इंफ्रा कस्टू लिमि० कलकत्ता कंपनी के सिनियर इंजीनियर पीयूष पाढही पिता प्रणव पाढही उम्र 30 साल निवासी ग्राम उरला जिला मयुरगज उडिसा हाल बी०एम०शाह अस्पताल के सामने सुपेला को पता तलाश कर दिनांक 13.12.2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय भिलाई-3 के समक्ष पेश किया गया है।
प्रकरण में अन्य जवाबदेह आरोपियो में रॉयल कंपनी के डायरेक्टर जितेन्द्र जैन, श्रेयांश जैन, प्रोजेक्ट हेड अनिरूध जैन, एवं प्रोजेक्ट मैनेजर संतानु मलिक का पता तलाश थाना कुम्हारी पुलिस द्वारा किया जा रहा है, जो त्वरित रूप से पता तलाश कर जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।