CG-बंद बंद बंद …देशी -विदेशी शराब दुकान बंद…. शराब दुकान इस दिन बंद रहेंगे…। चमन बहार
CG-Band Bandh Bandh … Domestic and foreign liquor shops are closed …. Liquor shops will remain closed on this day..
बालोद।
बलोद जिले में गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आदेश जारी कर जिले में गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार शुष्क दिवस में जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा दुकानों, एफ.एल.3 बार एवं मद्य भण्डारण भण्डागार 18 दिसम्बर 2022 को सम्पूर्ण दिवस पूर्णतः बंद रखा जाएगा।
राज्य शासन के निर्देशानुसार गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले के समस्त मदिरा दुकानें, मद्य भण्डारण-भण्डागार बंद रहेगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कुंदन कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर कड़ाई से पालन करने के निर्देश आबकारी और पुलिस अधिकारियों को दिए हैं।