CG-बड़ी कार्रवाई : 2 BEO, BCR और लेखापाल निलंबित… एक्शन मे दिखा शिक्षा विभाग…जाने पूरा मामला…। चमन बहार

Big action: 2 BEO, BCR and Accountant suspended… Education Department seen in action… know the whole matter
रायपुर ।
भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार के दो मामलों में राज्य सरकार ने दो बीईओ बीआरसी और लेखापाल को सस्पेंड कर दिया है। जशपुर जिला के बगीचा बीईओ रेशमलाल कोशले, बगीचा के बीआरसी कृष्ण कुमार राठौर और बीआरसी कार्यालय के लेखापाल शैलेष अंबष्ठ करेक्शन को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल 25 संकुल केंद्रों में हुई वित्ती अनियमितता की शिकायत हुई थी, जिसकी जांच में भ्रष्चार की शिकायत हुई है।
अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य द्वारा जारी आदेश अनुसार बीआरसी कार्यालय के लेखापाल शैलेश कुमार अंबष्ट को 13 हजार रुपये रिश्वत लेने का दोषी पाया गया है। वहीं अनुदान राशि के 8.40 लाख रुपये बिना समान खरीदे ही बीईओ, बीआरसी और लेखापाल ने बंदरबांट करने का आरोप था। ये आरोप भी जांच में सही पाया गया।
आरोप है कि बीईओ के दवाब में 21 संकुल प्रभारी और सुंल समन्वयक भी भ्रष्टाचार करने में सहायक रहे। राज्य सरकार ने आरोपों को बेहद गंभीर मानते हुए बगीचा के बीईओ रेशमलाल कोशले, बीआरसी कृष्ण कुमार राठौर और लेखापाल शैलेष अम्बष्ठ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में बीईओ कोशले को अंबिकापुर जेडी कार्यालय अटैच किया गया है। वहीं बीआरसी राठौर और लेखापाल अंबष्ठ को डीईओ कार्यालय जशपुर अटैच किया गया है।
उधर शिक्षिका से दुर्व्यवहार मामले में एक और बीईओ को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने आदेश जारी में कहा है कि सरगुजा जिले के उदयपुर बीईओ डीएन मिश्रा के खिलाफ शिक्षिका ने गंभीर शिकायत की थी। डीएन मिश्रा का मूल पद प्राचार्य का है, जिन्हें राज्य सरकार ने बीईओ के पद पर उदयपुर सरगुजा में पदस्थ किया था। आरोप है कि विभागीय काम के दौरान डीएन मिश्रा ने प्राथमिक शाला कोटेरबुड़ा उदयपुर की सहायक शिक्षिका दीपिका पैकरा के साथ दुर्व्यवहार किया। निलंबन अवधि में उन्हें संयुक्त संचालक कार्यालय सरगुजा में अटैच किया गया है।