देश के लिए निराशाजनक खबर…मैरीकॉम को मिली हार….

नई दिल्ली। भारत को आज बॉक्सिंग में बेहद निराशाजनक खबर मिली हैै । मैरीकॉम करीबी मुकाबले में कोलंबिया की मुक्केबाज से हार गईं और मेडल जीतने की भी संभावना खत्म हो गई। भारत के लिए ये काफी निराशाजनक खबर है।

‌ओलंपिक में पदक मिलने की एक और उम्मीद आज टूट गई है, मैरीकॉम कोलंबिया की मुक्केबाज के आगे अच्छा खेल दिखा रही थीं, लेकिन जीत पाने में वो कामयाब नहीं हो पाई, मैरीकॉम को प्री क्‍वार्टर फाइनल में कोलंबिया की खिलाड़ी से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा, मैरीकॉम का सफर टोक्‍यो ओलंपिक में खत्‍म हो गया है खबरों की माने तो यह उनके करियर का आखिरी ओलंपिक भी माना जा रहा है।

वही आप को बता दें कि 38 साल की 6 बार की वर्ल्‍ड चैंपियन‍ और लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्‍ज मेडलिस्‍ट मैरीकॉम ने प्री क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में पहला राउंड हारने के बाद दूसरे राउंड में जोरदार वापसी की, मगर आखिरी राउंड में कोलंबियाई खिलाड़ी हावी नजर आई।बॉक्सिंग- 51 किलोग्राम कैटेगरी में भारत की नंबर वन मुक्केबाज मैरीकॉम आज मैदान में उतरीं, राउंड ऑफ 16 में उनकी टक्कर कोलंबिया की इग्रिट लोरेना वालेंशिया से हुआ, जिसमें मैरीकॉम मुकाबला हार गई‌।टोक्यो ओलंपिक में आज सातवें दिन भारतीय महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम का मुकाबला 51 किग्रा भार वर्ग के राउंड-16 मुकाबले में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से हुआ, इस मुकाबले के पहले राउंड में उनको 1-4 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दूसरे राउंड में वो ने शानदार वापसी करते हुए 3-2 से जीत दर्ज की थी।

error: Content is protected !!