CG- शराब दुकान बंद : शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर…बंद रहेंगे शराब दुकान… देशी -विदेशी शराब दुकान बंद… इतने दिन तक बंद रहेगे शराब दुकान…। चमन बहार

Liquor shop closed: Big news for liquor lovers… Liquor shops will remain closed… Domestic and foreign liquor shops closed… Liquor shops will remain closed for so many days

कांकेर।

उप चुनाव के चलते देशी-विदेशी शराब दुकान बंद रहेगे। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भानुप्रतापपुर में स्थित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान चारामा, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान नारायणपुर (भानुप्रतापपुर), विदेशी मदिरा दुकान दुर्गूकोंदल एवं एफ. एल. 7 सैनिक कैंटीन केंवटी को मतदान की तिथि के 48 घंटे पूर्व अर्थात 03 दिसम्बर को अपरान्ह 03 बजे से 05 दिसम्बर को अपरान्ह 03 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रखने एवं मतगणना हेतु नियत तिथि 08 दिसम्बर 2022 को मतगणना स्थल क्षेत्र अर्थात कांकेर नगरपालिका क्षेत्र में स्थित देषी, विदेषी मदिरा की दुकान तथा एफ.एल.3(क) स्काई बार एवं एफ.एल.4(क) व्यवसायिक क्लब हीरा पैलेस को सम्पूर्ण दिवस बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त अवधि एवं क्षेत्रों में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग रायपुर के निर्देशानुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ग में निहित प्रावधान अनुसार छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 80 भानुप्रतापपुर (अजजा) में 03 से 05 दिसम्बर तक तथा मतगणना दिवस 08 दिसम्बर को कांकेर में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

error: Content is protected !!