CG – कसडोल थाने में हुई चाकूबाजी : थाने मे हुई चाकूबाजी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पर चाकू से हमला …. बलौदाबाजार रेफर… पुलिस दिखी कमजोर…. पुलिस प्रशासन पर लोगों ने उठाए कई सवाल….। चमन बहार

Knives in Kasdol police station: Knives in the police station … Former Nagar Panchayat president attacked with knife …. Balodabazar refer … Police looked weak …. People raised many questions on police administration …

बलौदाबाजार।

बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना में एक अजीबो- गरीब घटना सामने आई है। कसडोल थाने मे ही चाकूबाजी की घटना घटित हुई है कसडोल थाना परिसर में जनपद सदस्य और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश बंजारे को चाकू मार दिया गया है । फिलहाल, योगेश बंजारे को जिला अस्पताल बलौदाबाजार के लिए रिफर कर दिया गया है ।

आपको बता दें कि पूरा विवाद कल बुधवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से शुरू हुआ । इस चुनाव में कांग्रेस समर्थित सिद्धांत मिश्रा की जीत हुई और बीजेपी समर्थित ईश्वर पटेल की हार हुई । उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर नारेबाजी हुई । इसी बीच दोनों पक्षों के कुछ कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए और यह मामला थाने पहुंच गया ।

थाने में दोनों पक्षों के पहुंचने के बाद भी विवाद बढ़ा और इसी बड़े विवाद के बीच एक शख्स ने योगेश बंजारे को चाकू मार दिया । इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि चाकूबाजी की घटना पुलिस परिसर के बाहर हुई है ।

बड़ा सवाल – पुलिस प्रशासन थाना के अंदर कैसे इतना कमजोर हो सकता है !

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं दरअसल, चाकूबाजी की घटना थाने के अंदर ही हुई है । ऐसे में सवाल उठता है कि थाने के अंदर कोई चाकू लेकर कैसे जा सकता है ? और पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में कैसे कोई आरोपी चाकू से किसी व्यक्ति पर प्रहार कर सकता है ? ऐसे में चर्चा का विषय है कि आखिर पुलिस की टीम और थाना प्रभारी कर क्या रहे थे? अब देखना महत्वपूर्ण होगा कि जिले के पुलिस कप्तान जिम्मेदार थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ पर क्या कार्रवाई करते हैं ?

भाजपा ने उठाया पुलिस की काम पर सवाल….

सवाल जनपद अध्यक्ष के चुनाव के परिणाम के बाद भी दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बनी थी । इस घटना की रिपोर्ट लिखाने बीजेपी के नेता भी थाने पहुंचे थे लेकिन पुलिस को अपना पक्ष में न देख बीजेपी नेताओं ने चक्काजाम भी किया था। बीजेपी नेताओं का आरोप था कि पुलिस उनका साथ नहीं दे रही है ।

आम लोगों कि बात….

आम लोगों के साथ बातचीत करने पर बताया कि नाम ना लिखने पर हम कुछ बोल सकते है और बताया यह थाना का माहौल बहुत ही खराब है यहां के नीचे से लेकर ऊपर तक के पुलिसकर्मियों का तबादला किया जाये, जिसके बाद ही माहौल अच्छा बन सकता है और लोगों को कोई तकलीफ़ नहीं होगी। यह थाना क्षेत्र मे काफी जगह अवैध शराब बेची जा रही है लेकिन कार्रवाई नही की जा रही है हालांकि नाम मात्रा के लिए कुछ कार्यवाही जरुर की जा रही है।

error: Content is protected !!