कब्जा हटने से तंग सड़क दिखी चौड़ी : कटगी बस स्टैंड मे अवैध कब्जा हटने से चौड़ी दिखी सड़क …। चमन बहार

Road widened due to removal of encroachment: Road widened due to removal of illegal encroachment in Katgi bus stand. Chaman Bahar


कटगी।

ग्राम पंचायत कटगी जो कि नेशनल रोड 130 बी पर स्थित है यहां के बस स्टैंड पर दुकानदारों के द्वारा अवैध कब्जा किये जाने से आवागमन में बाधा उत्पन्न होती थी तथा दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी, इसी को देखते हुए कलेक्टर के निर्देशानुसार राजस्व विभाग और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर सड़क के मध्य से दोनों ओर 40 फीट नापकर चिन्हांकन कर अवैध कब्जा हटाने के लिए 3 दिन का अल्टिमेटम जारी किया था | जिसके बाद दुकानदारों ने सजगता दिखाते हुए अपने -अपने अवैध कब्जा किये जगहों को खाली करना प्रारंभ कर दिया है , जिससे अब सड़क काफी चौड़ी नजर आ रही है।

अवैध कब्जा धारियों ने दुकानों के विज्ञापन बोर्ड ,टीन सेट जैसे कई समानों को बाहर निकाल कर रखे थे, निर्देश मिलने के बाद ज्यादातर दुकानों द्वारा टीन सेट, विज्ञापन बोर्ड और डिस्प्ले सामान को निकाला गया है ।

चमन बहार डाट इनhttp://Chamanbahar.in ने यह खबर को 18 नवंबर को प्रमुखता से दिखाया था जिससे लोग जागरूक भी हुए थे काफी लोगो ने बताया कि खबर बहुत ही अच्छा है और अवैध कब्जा को हटाया जाना चाहिए| जिसके बाद अवैध कब्जा धारियों ने निर्देश का पालन करते हुए जगहों को खाली करना शुरू कर दिये हैं। और सभी ने नैतिक कर्तव्य का पालन करते हुए शासन के प्रति सहयोग की भावना व्यक्त की है ।





error: Content is protected !!