BREAKING: एयरटेल यहां शुरू की 5G सेवा….. अब 4G सिम को बदलने की जरूरत नहीं….। चमन बहार
Airtel started 5G service here….. Now there is no need to change 4G sim…
पुणे।
दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने यहां के लोहगाव हवाई अड्डे पर लगी 5 जी प्ले सेवा शुरू की है, अब यह 5G सेवा देने वाला प्रदेश का पहला हवाई अड्डा बन गया है। एयरटेल ने बताया कि पुणे के हवाई अड्डे पर यात्री उच्च गति की एयरटेल 5जी प्लस पर ही मिल जाएगी। इसके अलावा सिम बदलने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि एयरटेल की मौजूदा 4जी सिम 5 जी सेवाओं के लिए भी सक्षम है।