CG- बड़ी लापरवाही : भुइयां सॉफ्टवेयर में गांव का नाम की जगह दिख रही कौवा पैर, चूना, धोने की मशीन…. जाने पूरा मामला….। चमन बहार

Big Negligence: Crow’s feet, lime, washing machine are visible instead of the name of the village in Bhuiyan software…. know the whole matter

रायगढ़।‌‌

रायगढ़ जिले मे अजब गजब मामला सामने आ रहा है यहां भुईयां वेबसाइट मे गलत-गलत शब्द दिख रही है।

भुइयां साफ्टवेयर को अपडेट करने के साथ ही उसमें कई प्रकार की अपशब्द को अपलोड कर दिया गया है। साफ्टवेयर में कई जनपदों का नाम गायब है, वहीं कई ग्राम पंचायतों के नाम के बजाए सामग्री व पशु- पक्षियों का नाम दर्ज है। जिसकी वजह से काम तो प्रभावित हो रहा है ज्ञात हो कि वर्तमान में NIC खास खबर द्वारा भुईया साफ्टवेयर में रिकार्ड अपडेट किया गया है। जिसमें कई प्रकार की त्रुटियां हैं, जिसकी वजह से जिले के करीब 2 हजार से अधिक किसानों के रकबे का रिकार्ड गलत दर्ज किया गया है। अब इसके कारण प्रभावित किसानों को अपना धान बेचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर पटवारियों को इस रिकार्ड का दुरूस्त करने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि पटिवारियों द्वारा शासन से इन त्रुटियों को दुरूस्त करने सहित 10 सूत्रीय मांगों लेकर शासन से मांग की है।

अहम बात यह है कि भुइयां साफ्टवेयर में हुए अपडेट की वजह से कई कृषकों के खाते में भूमि का रकबा मूल रकबा से बढ़ गया है, इसके अलावा कई कृषकों का रकबा अत्याधिक कम भी हो गया है। जबकि पटवारी आई डी में किसी भी खसरा का मूल रकबा बढ़ाने संबंधी किसी भी प्रकार का ऑप्शन उपलब्ध ही नहीं है। जिसकी वजह से इन त्रुटियों में सुधार करने में परेशानी हो रही है।

तहसील की “जगह कौवा का पैर व चूना ‘ दर्ज ….

अहम बात यह है कि भुइयां साफ्टवेयर में कई तरह की त्रुटियां अपडेशन के बाद नजर आ रही है। इन त्रुटियों की बात करें साफ्टवेयर में जहां जिलों के चुनाव का विकल्प होता है उसके बीच में धोने की मशीन, बात करना, के बीच में जैसी व्यर्थ के शब्द दिख रहे हैं, जबकि यहां जिले या तहसील का नाम होना चाहिए था। इसके अलावा जहां खसरा नंबर दर्ज करने का विकल्प होता है, वहां खसरे का नंबर की जगह “खसरे का आक्रमण लिखा नजर आ रहा है। इसके साथ ही गांव के नामों के बीच में चूना, कौवा का पैर जैसे शब्द लिखा हुआ है। अब ऐसी स्थिति में जब इस तरह के विकल्प पर सलेक्ट किया जा रहा है तो भी कई तरह की त्रुटियां सामने आ रही है। जिसकी वजह से इसमें काम करने में परेशानी हो रही है।

कई किसानों के नाम व रकबा गायब….

इस साफ्टवेयर में अपडेशन के बाद कई किसानों के नाम तक गायब हो गए हैं, वहीं कईयों के रकबा तक दर्ज नहीं हैं। ऐसी स्थिति में जब किसानों को इस बात की जानकारी मिल रही है तो वे चिंतित हो कर तहसील कार्यालय व पटवारियों के पास पहुंच रहे हैं ताकि इस त्रुटि में सुधार किया जा सके। किन्तु इसमें इन त्रुटियों को सुधारने का भी कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है।

” सुधार की मांग की गई साफ्टवेयर में जो जिले व तहसीलों के बीच में कई फिजूल शब्द दर्ज हो गए है, जिसकी वजह से काम प्रभावित हो रहा है। इसमें किसानों व खसरा तथा रकबा से संबंधित जानकारी भी गलत है, ऐसी स्थिति में परेशानी अधिक हो रही है। इसमें सुधार की मांग की गई है। ”

– भागवत कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष, राजस्व पटवारी संघ।

error: Content is protected !!