T-20 WORLD CUP : भारत ने इंग्लैंड को 169 रन का दिया टारगेट… हार्दिक पांड्या ने खेली धुआंधार पारी …. कोहली और हार्दिक के अर्धशतक से बना 169 रन … जाने मैच का हाल…. । चमन बहार

India gave a target of 169 runs to England … Hardik Pandya played a smoky innings …. Kohli and Hardik’s half-centuries made 169 runs … know the condition of the match …
T-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड के मैदान पर अभी खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनीं जिसके पर भारत ने जवाब देते 169 रन का टारगेट दिया है। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में केवल विराट कोहली ने परफॉर्म किया, उन्होंने 50 रन बनाए । हार्दिक के साथ 61 रनों की साझेदारी की। हार्दिक ने भी शानदार फिफ्टी लगाई।हार्दिक का पावर प्ले।
विराट कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 33 गेंदों पर 63 रन बनाए। हार्दिक का स्ट्राइक रेट 190 रहा। एक वक्त 150 से कम में सिमटती दिखाई दे रही इंडिया को 168 रन तक पहुंचा दिया। उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के मारे।
भारत ने 15 ओवर मे पुरा किया 100 रन…
15 वें ओवर मे 100 रन ही बना पाई थी भारत की टीम जिसके बाद 5 ओवर मे ही 68 रन बनाए गये जो रन भारत के लिए काफी अहम हो सकती है । अंतिम ओवर मे रिषभ पंत ने हार्दिक पांड्या को स्ट्राईक देने के लिए आउट होना पड़ा जिसके बाद हार्दिक ने अगले गेंद मे चौका और छक्का लगाया ।