CG- सरपंच के डौकी : सरपंच संघ ने की FIR दर्ज कराने की मांग … अश्लील गाना गाने वाले और स्टुडियो के खिलाफ मामला दर्ज करने सौंपा ज्ञापन…सिंगर ने विडियो बनाकर कही यह बात… सरपंच संघ ने क्या कहा ? पढ़ें….। चमन बहार

Controversy over Sarpanch’s Dauki song: Sarpanch Sangh demands FIR… Case registered against studio and studio for singing obscene songs… Singer made a video and said this… What did Sarpanch Sangh say? Read

बलौदाबाजार।

इन दिनों यूट्यूब चैनल एवं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे ‘सरपंच के डौकी ‘नामक गाने से आहत होकर सरपंच संघ कसडोल के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उक्त गाना गाने वाले लोक कलाकार प्रशांत प्रेमी एवं रिकार्डिंग करने वाले आर के जे स्टूडियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सरपंच संघ ने सोमवार को पुलिस थाना कसडोल में थाना प्रभारी को लिखित शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में शीघ्र उन पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सरपंच संघ ने चेतावनी दी है कि रहे। उक्त लोक कलाकार एवं स्टूडियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्हें जेल नहीं भेजा गया तो 10 नवंबर को पूरे छत्तीसगढ़ के पुलिस थानों का सरपंच संघ द्वारा घेराव किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सभापति गोरेलाल साहू, भरत दास मानिकपुरी, संतराम वर्मा, कमल किशोर साहू, सत्यनारायण पटेल, प्रहलाद जायसवाल, सुन्दर लाल चौहान, मोहरसिंग यादव, प्रेमलाल साहू, हिमांचल पैकरा, ईश्वर यादव आदि सरपंचगण उपस्थित रहे।

https://youtube.com/shorts/LM3dMs4aMJs?feature=share

error: Content is protected !!