CG : CM भूपेश बघेल का आकर्षण टाइपोग्राफी आर्ट बनाया… राजनांदगांव की कलाकर ने बनाया अपने हाथों से सीएम का चित्र…। चमन बहार
The charm of CM Bhupesh Baghel made typography art… the artist of Rajnandgaon made CM’s portrait with his own hands…. Chaman
रायपुर।
1 नवंबर को रायपुर मे आयोजित राज्योत्सव मे एक कलाकार पहुंची जिन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपनी हाथों से स्पष्ट टाइपोग्राफी आर्ट बनाया गया था, जिसको बनने मे उन्हे करीब एक महीने का समय लगा था। कलाकार राजनांदगांव की अनन्या ठाकुर द्वारा बनाया गया था । जो चर्चा के विषय मे बना हुआ है। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर में अलग-अलग योजनाओं को क़रीने से अंकित किया है।