ED की ब्रेकिंग : CM को ED का समन…. कल होगी पूछताछ… बीजेपी बोली- अब….। चमन बहार

BREAKING: ED’s summons to CM….tomorrow will be questioned… BJP said – now

प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तलब किया है। ईडी ने उन्हें 3 नवंबर को अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए रांची स्थित कार्यालय के समक्ष पेश होने को कहा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा है। अवैध खनन को लेकर पीएमएलए (PMLA) के मामले में यह समन भेजा गया है। हेमंत सोरेन को कल पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

मुख्यमंत्री को ईडी द्वारा समन भेजे जाने की खबर सामने आते ही मुख्य विपक्षी पार्टी, बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा है कि अब क्या बचा? बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट किया है। लिखा है कि भगवान श्री कृष्ण ने अहंकारी शिशुपाल की सौ ग़लतियों को माफ़ किया था। विधि का यही विधान है, जब पाप का घड़ा पूरी तरह से भर जाता है तब ऊपर वाले का चक्र चलता है।

ये सीएम पर तंज की तरह देखा जा रहा है। ईडी ने साहिबगंज सहित अन्य जिलों में अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के आरोपों में 19 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था। पंकज मिश्रा पर अवैध खनन के जरिए 42 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग का आरोप है। पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के पश्चात आधिकारिक बयान में ईडी ने बताया था कि राज्य में 1000 करोड़ रुपये से भी अधिक का अवैध खनन हुआ है।

error: Content is protected !!