CG- पटवारी कृष्ण कुमारमिरी को साल भेंट कर दी गई विदाई….। चमन बहार

कटगी।

कलेक्टर के निर्देश अनुसार 3 साल से एक ही स्थान पर पदस्थ पटवारियों का तबादला किया गया है जिसमे कसडोल ब्लॉक के 17 पटवारियों का तबादला किया गया वही पटवारी कृष्णकुमार मिरी का मटिया स्थानांतरण हो जाने के कारण ग्राम पंचायत कुम्हारी भवन पर मे खपरीडीह-पहंदा व अमलीडीह के पंचायत सरपंच उप सरपंच पंचगण समेत जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें तिलक लगाकर व साल , श्रीफल भेंट कर नम आंखों से विदाई दी गई।

error: Content is protected !!