CG BREAKING: कलेक्टर ने फिल्मी स्टाइल मे लगाई ठेकेदार की क्लास : कलेक्टर ने बीच सड़क पर ठेकेदार और अफसरों की लगा दी क्लास… बिना कंप्रेशर मशीन से सड़कों की मरम्मत…जाने पूरी मामला…। चमन बहार MEDIA 24X7

Collector put a class of contractors and officers on the middle road … repairing the roads without compressor machine … knowing the whole matter …

बिलासपुर।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सड़क निर्माण एजेंसियों द्वारा तेजी से सड़कों के तेजी से सुधार एवं निर्माण कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने दिसम्बर के अंत तक सभी प्रकार के सड़कों के निर्माण एवं सुधार कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस सिलसिले में शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे सुधार एवं निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया।

कलेक्टर सौरभ कुमार ने पेंच वर्क में फावड़ा चलाकर देखा। उनका फावड़ा लगाते ही सड़कें उधड़ गई। सड़क के पेंच वर्क के पहले धूल और मिट्‌टी को साफ किए बगैर ही डामरीकरण किया जा रहा था। जिसे देखकर कलेक्टर नाराज हो गए। उनका कहना था कि धूल और मिट्‌टी में डामर कैसे पकड़ बनाएगा। उन्होंने PWD अफसरों और ठेकेदार पर जमकर नाराजगी जताई और बिना कंप्रेशर मशीन के गड्‌ढों को भरने और पेंचवर्क नहीं करने की चेतावनी भी दी। कलेक्टर ने मरम्मत कार्याें का बारीकी से निरीक्षण किया और गुणवत्ता में और सुधार की हिदायत लोक निर्माण विभाग को दी।

कलेक्टर सौरभ कुमार आज दोपहर बाद अचानक शहर के शनिचरी रपटा से साईंस कालेज रोड़ तक सड़क निर्माण कार्याें को देखने निकले। लोक निर्माण विभाग द्वारा बारिश में गड्ढों एवं खराब हो चुके सड़कों के हिस्सों को पेचवर्क के माध्यम से सुधारा जा रहा है। कलेक्टर ने सुधार कार्य के लिए उपयोग किये जा रहे सामग्रियों की गुणवत्ता की भी जांच की। गड्ढों में सामग्री भरने के बाद उसे कम्प्रेसर मशीन से ठीक से दबा कर समतल करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग संभाग क्र. 1 के अंतर्गत विभिन्न सड़कों की 177 किलोमीटर में 4 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत से केवल पेचवर्क का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग क्र. 1 के ई.ई. बी.एल.कापसे सहित लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे। कलेक्टर ने इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों की समस्याएं भी सुनी।

error: Content is protected !!