CG – धान खरीदी : किसानों की सुविधाओं के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर …. किसी भी प्रकार की समस्या आ रही तो फोन जरुर करें… । चमन बहार

District level control room number for the facilities of the farmers …. if any kind of problem is coming then definitely call

07817-222090 स्थापित ….

     कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में जिले के किसानों को धान खरीदी से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत और समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 07817-222090 स्थापित किया गया है। जिसके माध्यम से किसान अपनी शिकायतों का निराकरण सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक करा सकेंगे। 

बेहतर कार्य करने वाले तीन सोसाइटी को 26 जनवरी के समारोह में किया जाएगा सम्मानित –

     प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिले के किसानों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराते हुए सुव्यवस्थित ढंग से और इमानदारी पूर्वक धान खरीदी कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के ऐसे तीन सोसायटी जो धान खरीदी कार्य में बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। 

किसानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर दें विशेष ध्यान – कलेक्टर

     बैठक में कलेक्टर सिन्हा ने सभी समिति प्रबंधकों तथा संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को धान खरीदी केंद्र मे किसानों की सुविधाओं के लिए छांव, पानी, बैठने की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सहित चेक लिस्ट के अनुसार उपार्जन केंद्रों में कम्प्यूटर, प्रिंटर, युपीएस, जनरेटर, इंटरनेट कनेक्शन, आद्रता मापी यंत्र, तौल हेतु कांटा बांट की उपलब्धता, बारदाना सहित अन्य निर्धारित सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए इनके नियमित उपलब्धता  पर विशेष ध्यान देने कहा। इसके साथ ही उन्होंने धान को बारिश से बचाने के लिए कवर की भी व्यवस्था सहित आवश्यकतानुसार धान खरीदी केंद्र में पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों में समिति का नाम, फसल के समर्थन मूल्य आदि आधारभूत जानकारी बैनर के माध्यम से प्रदर्शित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। 

error: Content is protected !!