BIG NEWS : ट्वीटर CEO पराग अग्रवाल को हटाया…एलन मास्क ने खरीदा ट्विटर…। चमन बहार
नई दिल्ली ।
हालांकि, उस दौरान उनकी डील होल्ड पर रख दी गई थी. जिसके बाद 8 जुलाई को एलन मस्क ने डील खत्म करने का फैसला किया लेकिन इस महीने की शुरुआत में उन्होंने डील को पूरा करने की ठान ली. एलन मस्क गुरुवार ट्विटर के दफ्तर में दिखाई दिए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।