CG-कोरबा मे अभी भी चल रही रेड : ED की रेड अभी चल रही … लोगों में हड़कंप…। चमन बहार

कोरबा।

कोरबा ईडी के द्वारा की जा रही कार्यवाही की जांच आईएएस के क़रीबियों तक पहुंच रही है। कोरबा जिले में पदस्थ आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त के भिलाई स्थित आवास में भी ईडी ने छापामार कार्यवाही करने की जानकारी मिली है। वहीं रायपुर की भी टीम उनके कोरबा स्थित बंग्ले में डटी रही। ईडी की कार्यवाही से अभी हड़कंप मचा हुआ है। दुर्ग जिले में एक बार फिर ईडी की रेड से हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार भिलाई स्थित जुनवानी के चौहान टाउन में ईडी ने दबिश दी है। कोरबा जिले में आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त के घर पर पहुंची टीम उनके निवास पर जांच कर रही है। मकान के बाहर जवान पहरा दे रहे हैं और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

error: Content is protected !!