CG : उर्वरक, कीटनाशी एवं बीज के आदान विक्रेता नवीन लायसेंस हेतु विकासखण्ड कार्यालय में कर सकते है आवेदन …..। चमन बहार
सारंगढ़-बिलाईगढ़ ।
नवीन गठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में सम्मिलित विकास खण्ड सारंगढ़ व बरमकेला जो पूर्व में जिला रायगढ़ के अधीन थे एवं विकास खण्ड-बिलाईगढ़ जिला-बलौदाबाजार के अधीन थे। उन जिले के समस्त उर्वरक, कीटनाशी एवं बीज के आदान विक्रेताओं को सूचित किया गया है कि अपने विकासखण्ड कार्यालय में उपस्थित होकर लायसेंस एवं अन्य दस्तावेजों की मूल प्रति जमा करते हुए लायसेंस संशोधन हेतु जल्द से जल्द आवेदन प्रस्तुत करें। ताकि उप संचालक कृषि जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय कार्यालय से आपका नवीन लायसेंस जारी किया जा सके।