CG ब्रेकिंग : शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर… शराब दुकान का नया टाईम टेबल जारी… खुलने और बंद होने का समय बदला …. अब इतने समय तक खुलेगी शराब की दुकानें…। चमन बहार
कोंडागांव।
मदिरा दुकानों के संचालन हेतु समय निर्धारित किया गया है। जिले की मदिरा दुकानें अब प्रातः 9.00 बजे खुलने सहित रात्रि 10.00 बजे बंद होंगी।कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ के जारी प्रावधानुसार जिले में कानून व्यवस्था की दृष्टि से मदिरा दुकानों के संचालन हेतु समय निर्धारित किया गया है।
जिसके तहत् जिले की मदिरा दुकानें अब प्रातः 9.00 बजे खुलने सहित रात्रि 10.00 बजे बंद होंगी। उक्त नियत समयावधि के अनुरूप मदिरा दुकानों के संचालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।