एक बार फिर शराबबंदी के लिए धरमलाल कौशिक ने सीएम भूपेश पर साधा निशाना…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का मुद्दा फिर जोर पकड़ने लगा है नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग की है धरमलाल कौशिक ने रायपुर के गायत्री परिवार के नशा मुक्त अभियान का संदर्भ दिया है, उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति की कारगर पहल की जाए।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम भूपेश बघेल को लिखे पत्र में कहा है कि रायपुर के समता कॉलोनी में गायत्री शक्तिपीठ ने छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी करने का अनुरोध किया है, जिससे प्रदेश के युवा आने वाले कल के भविष्य बच्चे नशा का शिकार न हो।इसलिए छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबदी लागू की जाए, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही कर संबंधित को आदेश दें।

आप को बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सरकार में आने से पहले अपना घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें कहा था कि सत्ता में आने के बाद प्रदेश में पूर्ण रूप से शराबबंदी की जाएगी, लेकिन आज कांग्रेस सरकार को ढाई साल से अधिक हो गया है, लेकिन अब तक घोषणा पत्र के अनुरूप शराबबंदी पर अमल नहीं किया गया है विपक्ष कई दफा शराबबंदी का मुद्दा उठा चुकी है। और बीच-बीच में यह मुद्दा उठाया जा रहा है।

error: Content is protected !!