CG बलौदाबाजार – मानसिक रुप से कमजोर महिला से दुष्कर्म : मानसिक रूप से कमजोर महिला को बनाया निशाना… शौच के लिए बाहर गई महिला से दुष्कर्म… आरोपी अब सलाखों के पीछे…। चमन बहार

बलौदाबाजार।

मानसिक रूप से कमजोर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गांव के बाहर शौच के लिए गई थी महिला जिसे अकेला पाकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। आरोपी को रायपुर से पकड़ा गया। थाना भाटापारा ग्रामीण का मामला है।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों के आरोपियों की गिरफ्तारी कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिसभाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को रायपुर देवपुरी से गिरफतार किया गया है। प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ने 20.09.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पत्नी जो मानसिक रूप से कमजोर है घटना दिनांक 20.09.22 के सुबह 4:30-05.00 बजे शौच के लिए घर से बाहर गई थी तभी आरोपी दीनू सतनामी निवासी बलौदाबाजार द्वारा जबरदस्ती पकड़ कर दुष्कर्म किया।

इस रिपोर्ट पर अभियुक्त के विरुद्ध अपराध क्रमांक 532/2022 धारा 376 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया! प्रकरण की , गंभीरता के मद्देनजर अपराध पंजीबद्ध होने के उपरांत से ही आरोपी दीनू सतनामी के संभावित ठिकाना पर लगातार दबिश देकर पता तलाश किया जा रहा था किंतु आरोपी द्वारा अपना पता ठिकाना बदल रहा था।

विश्वस्त सूत्र के पुख्ता सूचना पर आज दिनांक 11.10.2022 को देवपुरी रायपुर से पकड़ने में सफलता मिली आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया गया। अभियुक्त का नाम व पता दीनू टंडन पिता उम्र 27 वर्ष निवासी इंदिरा कॉलोनी बलौदा बाजार भाटापारा है।

error: Content is protected !!