CG-बलौदाबाजार : गौठानों में अव्यवस्था बर्दाश्त नही,जिम्मेदार अधिकारी कड़ी कार्रवाई के लिए रहें तैयार- कलेक्टर रजत बंसल…. । चमन बहार

बलौदाबाजार।

कलेक्टर रजत बंसल ने सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्याे की काम काज की समीक्षा किए। उक्त बैठक में जिलें के गौठानों की अव्यवस्था पर अधिकारियों के प्रति गंभीर नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई करनें की चेतावनी दी है।

उन्होंने दो टूक कहा कि सीईओ,सीएमओ एवं गौठान नोडल अधिकारी फील्ड में जाकर विजिट नही कर रहें है। इसलिए इस प्रकार की स्थिति बनी हुई है। अगर आप सभी फील्ड में जाकर काम करैंगे तो यह स्थिति नही बनेगी। अभी तो मैंने सचिवों पर कार्रवाई कर रहा हूँ अगली बार शिकायतें आयी तो सीधा अधिकारी पर ही कार्रवाई होंगी। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व विभाग के कामकाज पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा अभी भी सुधर जाओ पटवारियों एवं तहसीलदारों की लगातार शिकायतें मिल रही है।

इसके साथ ही राजस्व शिविर में मिल रहे आवेदनों का निराकरण समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने जिलें में खराब सड़कों को सप्ताह भर के भीतर चिह्नांकित कर आवश्यक कार्य करनें के निर्देश सभी सम्बंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों दिए है। बैठक में विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल,कलेक्टर शिकायत शाखा,सीपी ग्राम्स,जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें।

सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। उन्होंने आज विशेषकर राजीव युवा मितान क्लब,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति, गौधन न्याय योजना, गौ मूत्र,वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय,चारागाह विकास,धान उठाव,जैव विविधता बोर्ड हेतु ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज की जाने वाली जानकारी सहित जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की।बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा, डीएफओ के आर बढ़ई,सहित सभी सँयुक्त कलेक्टर,डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम सहित समस्त विभागों के जिला प्रमुख,सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!