MAHAKALESHWAR: महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के नए दर्शन परिसर महाकाल लोक दिख रहा है….देखें तस्वीरें….। चमन बहार

उज्जैन।

महाकाल लोक में भगवान शिव की लीलाओं पर आधारित 190 मूर्तियों का स्थापित किया गया है। इसके अलावा 108 स्तंभ स्थापित हैं. वहीं 18 फीट की आठ बड़ी मूर्तियों को भी इस परिसर में लगाया गया है।

इसमें नटराज, शिव पुत्र गणेश, कार्तिकेय, दत्तात्रेय अवतार, पंचमुखी हनुमान, चंद्रशेखर महादेव की कहानी, शिव और सती समेत समुद्र मंथन दृश्य को शामिल किया गया है. महाकाल लोक में 15 फीट ऊंची 23 प्रतिमाएं लगाई गई हैं।

इसमें शिवनृत्य, 11 रूद्र, महेश्वर अवतार, अघोर अवतार, काल भैरव, शरभ अवतार, खंडोबा अवतार, वीरभद्र द्वारा दक्ष वध, शिव बारात, मणिभद्र, गणेश और कार्तिकेय के साथ पार्वती, सूर्य कपाल मोचक शिव शामिल हैं, इनके अलावा 11 फीट की 17 और प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. जिनमें प्रवेश द्वार पर श्री गणेश, अर्धनारीश्वर, अष्ट भैरव, ऋषि भारद्वाज, वशिष्ठ, विश्वामित्र, गौतम, कश्यप, जमदग्नि शामिल हैं, यही नहीं 26 फुट ऊंचा नंदी द्वार श्री महाकाल लोक की दिव्यता को और बढ़ाता है।

करीब 20.25 हेक्टेयर में बने और करीब 920 मीटर लंबे महाकाल प्रांगण की विशेषता के लिए किसी गाइड की जरूरत नहीं होगी।‌ मूर्तियां स्वयं ही अपनी कहानी बताते हुए इतिहास की जानकारी देंगी, यहां परिसर में स्थापिक हर प्रतिमा के सामने एक बारकोड लगाया गया है, उसे मोबाइल से स्कैन करते हैं प्रतिमा के बारे में और महाकाल प्रांगण की सारी जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी, दरअसल यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि नई पीढ़ी को पौराणिक कथाओं की जानकारी आसानी से उपलब्ध कराई जा सके।

अनुमान लगाया जा रहा है कि श्री महाकाल लोक में करीब दो लाख लोग एक साथ दर्शन कर कर सकेंगे. यह देश का पहला नाइट गार्डन होगा, जहां पर पूरी रात लोग भ्रमण कर सकेंगे।

error: Content is protected !!