पिकनिक मनाने गए शबरी जलप्रपात में डुबे 4 युवक….

चित्रकूट। मध्य प्रदेश के सतना जिले से सटे उत्तर प्रदेश के मारकुंडी स्थित शबरी जलप्रपात में बड़ा हादसा हो गया। यहां पिकनिक मनाने गए चार युवक नहाते समय डूब गए।जिसमें से तीन की मौत हो गई हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया, जिसके बाद शवों को बरामद किया गया।

दरअसल यूपी के बांदा जिले के साहू परिवार से करीब आधा दर्जन युवक चार पहिया वाहन से शबरी जलप्रपात घूमने आए थे. जिनमें से नहाते वक्त 4 युवक गहरे पानी में डूब गए. घटना की सूचना मिलने पर यूपी पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां पुलिस ने घटनास्थल से साहिल साहू, मोहित साहू को इलाज के लिए के सतना के स्वास्थ केन्द्र मझगवां अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई. दूसरी तरफ 2 युवक आकाश साहू और पीयूष साहू को मानिकपुर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक ने दम तोड़ दिया। हालांकि आकाश साहू का अस्पताल में इलाज जारी है। आप को बता दें कि एक साल पहले भी रक्षाबंधन के दिन कपड़ा व्यापारी के बेटे की इसी कुंड में डूबने से मौत हो गई थी. शबरी जलप्रपात के जिस घाट पर हादसा हुआ ये करीब 100 फीट गहरा है।

error: Content is protected !!