CG BIG ACCIDENT : तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में 3 लोगों की मौत… 3 घायल… मची चीख-पुकार…। चमन बहार MEDIA 24X7

बलौदाबाजार।

पलारी थाना क्षेत्र के कोदवा गांव में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवार लोगों के साथ ही पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं दूसरे की स्थिति गंभीर है. साथ ही चार अन्य घायल हैं, जिन्हें पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, घटना पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोदवा बस स्टैंड की है। आज एक बस कोदवा बस स्टैंड के पास बीच सड़क में यात्रियों को उतार रही थी। इतने में तेज रफ्तार ट्रक आ गई और सड़क से जा रहे बाइक सवारों को रौंदते हुए बस से उतरे यात्रियों और खड़ी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया।

इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है।इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गम्भीर रूप से घायलों को अस्पताल भेजा गया। फिलहाल खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। मृतकों और घायलों में सबसे ज्यादा बस यात्री बताये जा रहे है।

error: Content is protected !!