CG सारंगढ़-बिलाईगढ़ नवगठित जिला : 2 गढ़ मिलकर बना जिला ….. बिलाईगढ़ के लोगों ने कहा -” कोसा के साड़ी से करा वादा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ आधा -आधा” जिला बनने से होती है कई फायदे… मिली करोड़ों की सौगात…। चमन बहार
भूपेश बघेल ने किया सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के कलेक्टर कार्यालय का लोकार्पण…
सारंगढ़ ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नवीन जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के कलेक्टर कार्यालय का लोकार्पण किया। बता दे कि इस दो मंजिला कार्यालय के भूतल एवम् प्रथम तल में स्थित 18 विभिन्न कक्षों में 36 शाखाओं के कार्यालयीन काम काज संचालन हेतु बैठक व्यवस्था की गई है। इनमें भूतल पर जिला कलेक्टर कार्यालय एवम् सभागार सहित 2 न्यायालयीन कक्ष है।
इसी तरह अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवम् वित्त शाखा, नजीर, खाद्य शाखा, भू आभिलेख शाखा, राजस्व अभिलेख शाखा, नजुल शाखा, स्थानीय निर्वाचन शाखा, सामान्य निर्वाचन शाखा, भू अर्जन शाखा, शिकायत शाखा, जन दर्शन शाखा आदि शाखाओं के कार्यालय शामिल हैं।
सारंगढ़ -बिलाईगढ़ यह दोनों गढ़ कहा जाता है यहां पहले राजाओं का निवास स्थान होने के कारण कहा जाता है आज भी यहां राजाओं की राजमहल है जिसमें आज भी राजा के परिवार रहते हैं। यहां प्रत्येक वर्ष दशहरा में खूब भीड़ लगती है यहां की रियासतों का लोग रूबरू होकर महल देखते हैं। पूरे क्षेत्र की प्रसिद्ध दशहरा बिलाईगढ़ की मानी जाती है यहां शाही दशहरा होती है। जिसमें कई हजार लोग शामिल होते हैं।
आज यह दोनों गढ़ की प्रमोशन हो गई है जिससे अब ये आधा-आधा जिला बन गई हैं। जिला बनने से लोगों को काफी फायद होती है ज्यादा किलोमीटर कि दूरी तय नहीं करना पड़ता है वहीं पास में जिला मुख्यालय बन जाती है जिससे काम आसानी से बनती है, वही विकास कार्यों में भी गति मिलती है । आज के कार्यक्रम में लोगो का काफी उत्साह देखने को मिला वही मख्यमंत्री को लोगों ने जोहार भी कहा व जिला बनाए जाने पर आभार व्यक्त किया गया।