CG – सोशल मीडिया की ताकत : कटगी के दो भाई यूट्यूब से हर महीने कमा रहे 25 हजार …. अब यूट्यूब की तरफ से मिली सिल्वर प्ले बटन अवार्ड…. इस तरह रहा संघर्ष…। चमन बहार
बलौदाबाजार।
ग्राम कटगी के युवाओं ने छत्तीसगढ़ की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपनी काफी लोकप्रियता बटोरने का कार्य कर रही है । हम आज बात कर रहे हैं दो ऐसे शख्स की जिन्होंने मोबाइल से वीडियो बनाते हुए यूट्यूब चैनल की शुरुआत की । उनके सब्सक्राइबर लाखों में पहुंच चुके हैं ये चैनल है योशी फन 36 ।
👇👇 यूट्यूब चैनल लिंक👇👇
https://youtube.com/c/Yosifun36
हम आपको बता दें कि इस चैनल की शुरुआत ग्राम कटगी के दो युवाओं बद्री देवांगन एवं योगेश देवांगन दोनों भाईयों के द्वारा की गई । बद्री देवांगन बताते हैं उनके यूट्यूब चैनल की शुरुआत अगस्त 2021 में हुई है। तब हम मोबाइल से ही कार्टुन वीडियो शूटिंग किया करते थे ।
20 से 25 हजार महीने में कमाई ….
पहले वीडियो पापुलर होने और लगातार वीडियो बनाने और लाइक मिलने के बाद चैनल लोकप्रिय हो गया । आज महीने में 20 से 25
ऐसी रही संघर्ष…..
बद्री देवांगन ने कटगी ग्राम में यूट्यूब को नहीं जानते थे तब से यूट्यूब में वीडियो अपलोड करने की बात सोच कर वीडियो अपलोड करना शुरू कर चुके थे लेकिन कई चैनलों में सफलता नहीं मिलने के कारण अंत में इन्होंने कार्टून वीडियो बनाने की सोची और उन्हीं में साल भर में ही सफलता मिली ।
वही 1.13 लाख सब्सक्राइबर हो चुके हैं जिसके कारण यूट्यूब ने दोनों भाइयों को आज सिल्वर प्ले बटन अवार्ड मिला जिससे गांव में अब दो सिल्वर प्ले बटन मिल चुकी है पहला सिल्वर प्ले बटन देवेश देवांगन को मिला था जो युटूब में गणित पढ़ाते हैं। गांव खुशी की लहर है लोग लगातार बधाई दे रहे हैं। बद्री देवांगन एक मेमर भी है जो बेस्ट सीजी मेमस विडियो बनते हैं जो इंस्टाग्राम में @ बद्री.एडिट्ज़ के नाम से चल रहा है उनका मेमे पेज बेस्ट एडिटिंग को लेकर पसंद किया जाता है।
एक चैनल में सफलता मिलने बाद भी नहीं रुके बल्कि निरन्तर आगे बढ़ते रहे …
एक चैनल में अच्छा आय हुआ तो अब दुसरा चैनल भी बना लिये है जिसमे चिड़िया वाला कार्टून वीडियो बनाते हैं इस चैनल में भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है । इस चैनल में कमाई शुरू हो चुकी है।